साथी के साथ हुआ गिरफ्तार
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुहम्मद पुर गांव से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बिलरियागंज थानाध्यक्ष मयफोर्स के साथ नसीरपुर बाजार मे बीती रात चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखवीर से सूचना मिली कि छीहीं बाज़ार की तरफ से एक मोटर सायिकल पर दो बदमास आरहे है, सूचना मिलते ही पुलिस बिलरियागंज बाइपास पर पहुंच कर घेरा बंदी कर दिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसे ही सामने से आरहे दो चक्का वाहन चालकों को टार्च दिखा कर रोकने का प्रयास किया गया, इतने मे सामने से फायरिंग करते हुए बदमास भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस ने अपना बचाव करते हुए अभियुक्तों से भिड़ गयी जिसमे से एक अभियुक्त का बाएं पैर गोली लगने से चोटिल होगया जिसे उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल मे भरती कराया है ।पकड़े गये अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस 315 व एक मोटर सायिकल बरामद करने की बात पुलिस ने बताई है।
घायल अभियुक्त का नाम नौशाद 38 वर्ष पुत्र अंसार निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज और दूसरे अभियुक्त का नाम शाहनवाज 35 पुत्र मुस्तकीम नसीरपुर बिलरियागंज आजमगढ़ का निवासी हैँ।पुलिस के अनुसार पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग प्रतिबंधित पशुओं को काटकर बेचते है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि