
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) । दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा सहिदवारा आजमगढ मे जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा ने अपने कार्यालय मे प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार डा. बीरेन्द्र कुमार सरोज को सम्मानित किया। दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा सहिदवारा आजमगढ मे जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत जनपद अलीगढ निवासी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार डाo बीरेन्द्र कुमार सरोज को ईमानदारी और निष्पक्षता से पत्रकारिता का कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। जितेन्द्र शर्मा द्वारा दशहरा के शुभ अवसर पर सम्मान पाकर डा. बीरेन्द्र कुमार सरोज ने दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा मे जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत जितेन्द्र शर्मा का अभार ब्यक्ति करते हुए कहा कि कहा कि मीडिया जगत में प्रवेश कर रहे युवाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि पत्रकारिता का स्तर ऊंचा करें और इसके लिए बिना किसी दवाब के निष्पक्ष ख़बरें लिखें । और जनता की समस्याएं उठाएं ताकि पत्रकारों की छवि समाज में बेहतर बने । इस मौके पर सुरेश यादव (विन्दु ) , शाहनवाज, जी एस राय, अहमद जाहिर , रीतेश राय , शादाब, आर एन पाण्डेय, गौरव , धीरेन्द्र, वर्मा , सूरज पाण्डेय, रामजीत , हर्ष, जितेन्द्र यादव सहित दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!