April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रति दिन राम कथा दोपहर एक बजे से: कथा व्यास वीरेंद्र तिवारी

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक 16 मार्च 024 को श्री राम जानकी मंदिर सोहनपुर बजार देवरिया पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हुआ जो अनवरत जारी है यज्ञ में आज 19 मार्च 024 से मशहूर कथा व्यास वीरेंद्र तिवारी के द्वारा समय दोपहर के 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्री राम कथा का रसपान कराया जा रहा है जो की इस यज्ञ के संपन्न होने तक चलता रहेगा।बताते चलें कि 16 मार्च से शुरू हुए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकली थी जो कि सोहनपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर कुटी यज्ञ स्थल से शुरू होकर पूरे ग्राम की फेरी कर यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई जिसके उपरांत अग्नि मंथन, परिक्रमा ,सहित यज्ञ का समस्त कार्य क्रम सुचारू रूप से संचालन हो रहा है इसी क्रम में आज दोपहर के एक बजे से कुशीनगर से पधारे कुशी नगर निवासी एवं मशहूर कथावाचक वीरेंद्र तिवारी जी के मुखारविंद से 19 मार्च 024 से श्री राम कथा का रसपान शुरू हो गया जिसमें भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली भक्ति में कथा श्रवण के प्रति एकाग्रता देखते ही बन रही थी।
वहीं बीच–बीच में ही कथा व्यास द्वारा इसी जगह करीब 20 वर्ष पूर्व हुए यज्ञ पंडाल में अपने द्वारा सुनाए गए कथा एवं स्मृतियों से बीच–बीच में सोहनपुर, छेरिहान, मैरवा, जैतपुरा, अक्टही, सिकरहटा बनकटा आदि सहित तमाम आश पास के गांवों से मौजूद अपने से जुड़े भक्तों में इन गांवों की चर्चा कर पुरानी स्मृतियों को जीवन्त कर दिया गया।
स्थानीय जनता में भी करीब 20 वर्ष पूर्व में जिन लोगों ने श्री तिवारी के मुखार विंदु से कथा सुनी थी उनकी भी यादें ताजा हो गईं।