
उत्कृष्ट गुणवत्ता के जैविक उत्पाद से किसानों को किया जागरूक
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम सीरी इंस्टीट्यूशन एरिया हौज खास नई दिल्ली( एनसीडीसी )के भवन में मंगलवार को कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ आशिष कुमार भूटानी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए एफपीओ ने अपने गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स को स्टाल लगाया , जिसमे जैविक उत्पाद को सीधे किसानों तक पहुंचाने के लिए जागरूक करते हुए विक्रय भी किया। लोगों ने अपने आवश्यकता के प्रोडक्ट्स की खरीददारी भी किया। इस अवसर पर बरहज के एफपीओ मत्स्यजीवी फीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने भी अपना स्टॉल लगाया। कम्पनी के डायरेक्टर गजानंद मौर्य ने ड्राई फीस, आचार आदि प्रोडक्ट्स का प्रचार प्रसार करते हुए विक्रय किया।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन