
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि चुनाव शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण हों। इसलिए चुनाव की शुचिता को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा शून्य सहिष्णुता की नीति अख्तियार की जाएगी। इसलिए सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। अगर किसी जगह पर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किसी के द्वारा किया जा रहा है तो जिला प्रशासन को ऑनलाइन माध्यमों, टेलीफोन अथवा मिलकर सूचित करें। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम के परिवहन के विषय में आश्वस्त करते हुए कहा कि ईवीएम के रैन्डमाइजेशन से लेकर परिवहन तक सभी गतिविधियों को राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर किया जाएगा। इसलिए राजनीतिक दल ईवीएम के संदर्भ में अपुष्ट और भ्रामक खबरों के प्रभाव में आकर प्रतिक्रिया देने से बचें। निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम के विषय में फेक न्यूज फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की भी बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसलिए मीडिया, सोशल मीडिया अथवा किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपुष्ट और भ्रामक खबरों को प्रचारित–। प्रसारित करने वालों के विरुद्ध जन प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951, आईटी एक्ट और आईपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। जनपद में पूर्व में भी जिला प्रशासन को राजनीतिक दलों से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है और पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में भी आप लोगों का सहयोग और समर्थन जिला प्रशासन को प्राप्त होगा।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने जनपद में निर्वाचन संबंधी तैयारियों से राजनीतिक दलों को अवगत कराया। उन्होंने एपिक कार्ड, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के टैगिंग, बूथों पर एएमएफ सुविधाओं सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी दलों से निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण मतदान हेतु सहयोग की अपील की।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सीओ सदर आभा सिंह,अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस