
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल के जरूरतमंद रेल यात्रियों को आवश्यकता अनुसार आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है । इसी क्रम में बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस गाड़ी स. 22536 में कोच स.-B1, बर्थ न.-37 पर हरीदास शर्मा, सीनियर एडोकेट द्वारा बनारस से इटारसी तक की यात्रा कर रहे थे, रास्ते में उक्त यात्री की तबियत ख़राब होने लगी । यात्री श्री हरिदास शर्मा को डायरिया, लूज मोशन, आदि होने के कारण अतिरिक्त लिनेन/ब्लैंकेट की आवश्यकता महसूस होने लगी ।
ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के यांत्रिक कंट्रोल ने ट्रेन से मिली सूचना के आधार पर यात्री की डिमांड को प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल तक पहुँचाया गया । प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने पैसेंजर के उक्त डिमांड को तत्काल संज्ञान में लिया और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज एण्ड वैगन अनुभव पाठक को, बीमार यात्री की मदद करने हेतु निर्देशित किया । अनुभव पाठक द्वारा लांड्री इंचार्ज के माध्यम से AC कोच अटेंडेंट के द्वारा बीमार यात्री को तत्काल अतिरिक्त लिनेन व कम्बल उपलब्ध कराया
गया ।
जिससे रामेश्वरम एक्सप्रेस से बनारस से इटारसी तक यात्रा कर रहे यात्री हरीदास शर्मा, सीनियर एडोकेट को बहुत राहत मिली और उन्होंने रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्यवाही एवं दी गयी अतिरिक्त सुविधा के लिए धन्यवाद किया । वाराणसी मंडल के यांत्रिक विभाग मिले सहयोग के लिए सहयात्रियों एवं मरीज यात्री के परिजनों ने भी रेल प्रशासन की सराहना करते हुए, आभार व्यक्त
किया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम