आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में आगामी होली पर्व, रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा है । सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने और अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देने के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ जनपद के तमाम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है । उसी क्रम में रविवार को महराजगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान महराजगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने लोगों से आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने का अपील किया । उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया । थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के क्रम में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है । मनचलों अपराधियों और मनबढों पर लगाम लगाना है तो वही आम जनमानस की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है । अगर कोई भी अराजक तत्व सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उलंघन किया जाता है तो उसे कतई बक्सा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि