राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता और मतदाता जागरूकता पर निकाली रैली
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में आयोजित विशेष सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान और मतदाता जागरूकता विषय पर पड़री, बैकुंठपुर और मुजहना गांव में रैली कराकर संपन्न हुआ। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छ भारत विषय पर हर व्यक्ति का एक ही सपना, स्वच्छ बने भारत अपना। स्वच्छता को अपनाना है गंदगी दूर भगाना है तथा मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करें जैसे अनेक स्लोगन के साथ अनुशासित रैली संपन्न करते हुए स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की l
विशेष शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ स्वयंसेविका रितिका पटेल व रेखा द्वारा प्रस्तुत एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिता मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्सना मिश्रा ने कहा कि युवक और युवतियों को सबसे पहले अपना पवित्र लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए l आज का समय संघर्षपूर्ण है इसमें कठिन परिश्रम करना होगा तथा सामाजिक संकल्पनाओं के साथ-साथ नौजवानों को अपनी संकल्पना की प्राप्ति के लिए पूरी ऊर्जा के साथ लगना होगा l
उन्होंने प्रतिभाग कर रहे सभी छात्राओं को ज्वलंत बीमारियों से बचने के उपाय भी बताएं l
विशिष्ट वक्ता के रूप में सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र ने कहा कि एनएसएस के ध्येय वाक्य मैं नहीं आप के माध्यम से आत्म निर्भर बनने का संदेश दिया तथा मिट्टी द्वारा निर्मित सुराही के शीतलता के गुण को सीखने का विचार व्यक्त किया। डा मिश्र ने शिक्षार्थ आईये व सेवार्थ जाइये जैसे सूक्त वाक्य के अर्थ का विशद विवेचन किया साथ ही सामर्थ्य के अनुसार लक्ष्य विशेषकर एक लक्ष्य को चुनने का तरीका बताया। डा मिश्रा ने नौजवानों से कहा कि वह अपने अंदर की बुराईयों को छोड़ तथा समाज के संकल्पना को आधार बनाकर समाज से जुड़े l। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने किया जबकि पर चर्चा सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विजय शंकर सिंह ने किया l आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा नंदिता मिश्रा ने कल की रूपरेखा बताये। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम मे रोमा वर्मा शिखा पटेल नेहा वर्मा सुमध्या धारिया सत्य प्रकाश द्विवेदी आदर्श राय ऋतुराज सिंह आकाश ने अमूल्य सहयोग दिया।
More Stories
भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत घर में मचा कोहराम दूसरे की हालत गंभीर
उद्यमिता की अलख जगाने 26 को देवरिया आ रही जागृति यात्रा
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद