
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआई एस एफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। सलेमपुर कोतवाली निरीक्षक उमेश बाजपेई के नेतृत्व में रविवार को पुलिस के जवानों एवं सी आई एस एफ द्वारा ग्राम मधवापुर, मझौली राज नगर ,सलेमपुर नगर आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया।
इस संदर्भ में निरीक्षक उमेश बाजपेई ने बताया कि आमजन में विश्वास अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी मझौली राज महेंद्र प्रताप चौधरी, सभी थाने,चौकी के पुलिस अधिकारी,सिपाही उपस्थित रहे ।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को