
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
प्राप्त समाचार एवं सूचना के मुताबिक सिद्धार्थ नगर जिले से तबादला होकर देवरिया जिले में आए सुशील कुमार तिवारी ने रविवार दिनांक 17/03/024 को दोपहर करीब एक बजे के समय देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में अपना कार्यभार नायब तहसीलदार के रूप में ग्रहण किया है।
वही एक अन्य नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह ने जो सलेमपुर से तबादला हो कर आए हैं उन्होंने भी अपना कार्यभार भाटपार रानी तहसील में ग्रहण कर लिया है खबर सूत्रों के हवाले से।