हालत नाजुक, पत्नी ने दी तहरीर
बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l थाना क्षेत्र बड़हलगंज के चैनपुर मठिया उपकेन्द्र पर तैनात लाइनमैन दिगम्बर सैनी ने जेई से तंग होकर शुक्रवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को लाइनमैन की पत्नी सरोज ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अश्वनी पांडेय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।पुलिस को दिये तहरीर में चैनपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन दिगम्बर सैनी की पत्नी सरोज देवी ने लिखा है की मेरे गांव के दो लोगो के कहने पर उपकेंद्र के जेई श्याम कुमार विश्वकर्मा, मेरे पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पैसे की मांग करते है। पैसा न देने पर मानदेय समय से न देते हुए मानदेय का पैसा काट लेते है। जिससे परेशान होकर मेरे पति ने शुक्रवार को दोपहर में जहर खा लिया।
