Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरतनपुर वीआरसी पर बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षता प्रशिक्षण का हुआ समापन

रतनपुर वीआरसी पर बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षता प्रशिक्षण का हुआ समापन

कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए छः बैच मे कुल 550 शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक के रतनपुर वीआरसी पर वीईओ चन्द्र भूषण पाण्डेय के नेतृत्व मे समस्त एआरपी प्रशिक्षक की भूमिका मे कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए लगभग 550 शिक्षक व शिक्षा मित्रों को बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षता पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन एआरपी संयुक्ता सिंह व संदीप वर्मा ने एनसीएफ एफएस 2022 के तहत तीन वर्ष से आठ वर्ष के बच्चों का समग्र विकास, मातृ भाषा, अनुशासन, किताबों का बोझ, खेल खेल मे बच्चों को सीखाना आदि संदर्शिका आधारित बहुत ही सरल ढंग से प्रशिक्षण देकर भाषा व गणित पर प्रशिक्षित किया।
इस दौरान प्रशिक्षु वन्दना, राधा धवल, सुमन गुप्ता, गोविन्द प्रसाद साहनी,विभा शुक्ला, संध्या शुक्ला, उमेश, दिवाकर, विजय प्रकाश, संगीता चौधरी, संध्या श्रीवास्तव, रंजीता, आशिया खातून, रवि त्रिपाठी, मकसूद अहमद, श्रीवंश, गीता, शशि साहनी, ज्योति मद्धेशिया,अनिरुद्ध, राकेश तिवारी, संजय जयसवाल, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments