July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले के एक और प्रधान पर गलत शपथ पत्र देने पर हो सकती है कार्यवाही

भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l गलत शपथ पत्र देकर जिले में प्रधान और नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का मामला प्रकाश में आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ताजा मामला जिले के ग्राम सभा मंगराइच विकास खण्ड भटनी से प्रकाश में आया है। जिसमे ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव उर्फ बबलू द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी दी गई । साक्ष्य छुपाया गया इनके विरुद्ध खुखुन्दू थाना जिला देवरिया में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है । बावजूद जितेंद्र यादव वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा निर्वाचन के समय शपथ पत्र में मुकदमों का जिक्र नहीं किया गया।

इस संदर्भ में ग्राम मंगराईच के ही निवासी जगदीश यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया और कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में साक्ष्य छुपाना अपराध है और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रधान पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिएl इन्होंने प्रार्थना पत्र के साथ उस शपथ पत्र की छाया प्रति और जितेंद्र यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमों की छाया प्रति भी संलग्न किया है ।