
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)06 अक्टूबर…
लखनऊ यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुशीनगर की पल्लवी पाण्डेय को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। परिणाम जारी होने के बाद परिवार सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने होनहार पल्लवी को बधाई दी है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा गत माह एमएससी प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जूलॉजी डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में कुल 654 परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी। जिसमें तुर्कपट्टी महुअवां निवासी प्रवीणशंकर पाण्डेय की मेधावी पुत्री पल्लवी पाण्डेय ने 200 अंकों में से 146 अंक हासिल कर प्रवेश परीक्षा के सभी विषय वर्गों में सर्वोच्च अंक हासिल किया है। उनकी सफलता पर राजेंद्र पांडेय, प्रदीप शंकर पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, असरेंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, दया शंकर पांडेय, प्रशांत पांडेय, राजन, प्रिंस, रमन, रजत, बैजू, निधि, प्राची और नेहा सहित माता पिता ने प्रसन्नता जाहिर की है।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’