Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाट पोखर (धरहनियां) में श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा...

हाट पोखर (धरहनियां) में श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु निकली कलश यात्रा: भव्य रही तैयारी

भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम हाट पोखर (धरहनियां) में श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए भव्य तैयारी के बीच कलश यात्रा निकाली गई जो दिनांक 14/03/024 दिन गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप निकली जिसका समापन दिनांक 22/03/024 दिन शुक्रवार को होना सुनिश्चित है वहीं कलश यात्रा का जल बाबा हंस नाथ धाम सोहगरा स्थित नदी के घाट से भरा गया है जो की यज्ञ स्थल पर जल के आते ही जल से भरे कलश को स्थापना कर यज्ञ की शुरुआत कर दी की जाएगी।
प्राप्त समाचार के मुताबिक इस नौ दिन तक चलने वाले श्री मारुति नंदन महायज्ञ में यज्ञ के आचार्य पंडित सोनू चतुर्वेदी,यज्ञ संरक्षक फलाहारी जी महाराज, रास मंडली वृंदावन धाम वैदेही शरण जी महाराज की विशेष संरक्षण एवं संबल होगी।
वहीं यह यज्ञ समस्त ग्रामवासी हाट पोखर (धरहनिया) एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग तथा सौजन्य से आयोजित की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments