Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का जनपद स्तरीय समिति बैठक हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का जनपद स्तरीय समिति बैठक हुआ आयोजन

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन आज विकास भवन के गांधी सभागार में हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक क्लस्टर में प्रस्तावित विकास कार्यों पर व्यापक विमर्श किया गया।

समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पथरदेवा विकासखंड कैंपस में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर बनने का प्रस्ताव है। आईसीडीएस विभाग ने योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल ग्रामों में 63 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में स्थित 43 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में यूपी नेडा 2,064 सोलर लाइटों की स्थापना भी करेगा । प्रत्येक सोलर लाइट संयंत्र स्थापित करने पर 18,376 रुपये का व्यय होगा।

सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के अनुरूप ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है। विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने इस योजना के तहत जर्जर अस्पतालों की मरम्मत एवं चिकित्सकीय उपयोग हेतु आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिस पर समिति ने सहमति व्यक्त करते हुए सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाहा, विधायक सदर के प्रतिनिधि नवीन, एलएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, डीआओएस विनोद राय, डीपीओ कृष्णकांत राय बीएसए हरिश्चंद्र नाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments