Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ कुबेर स्थान कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के रेणु देवी इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य पोषण एवं बौद्धिक चर्चा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक राधेश्याम पांडे ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राधेश्याम पाण्डेय ने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ती जा रही है। बेटियां किसी से कम नहीं है, बेटियां शिक्षित होगी तभी राष्ट्र का उत्थान होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद रफीक अंसारी,प्रवक्ता डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी, अभय प्रताप सिंह, नरसिंह प्रसाद, रंजीत यादव, प्रीति मिश्रा, श्याम सुंदर पटेल, यशवंत राहुल तथा अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments