Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी हेतु कैंप का आयोजन

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी हेतु कैंप का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर ब्लॉक के रजडीहा गांव में कैंप लगाकर ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत देश भर के करीब एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जाना है। 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को लांच किया गया था। 75 हज़ार करोड़ की इस योजना में भारत के करीब एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाना है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। इस सर्वे में जो भी लोग अपने घरों में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना चाहते हैं उनकी जानकारी ली जा रही है।
वीएलई प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद देवरिया के लगभग 200 से अधिक केंद्र संचालकों के द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क कर अपना सर्वे फॉर्म भरवा लें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपक गोंड, अमरजीत कुमार ,नंदू राजभर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments