
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे के बड़हलगंज दोहरीघाट निर्माणाधीन पुल का एक लेन होली पर फर्राटा भरने को तैयार हो जायेगा।
बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय के साथ पुल का निरीक्षण किया, इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि एक सप्ताह में पुल का एक लेन टेस्टिंग के लिए तैयार हो जायेगा और टेस्टिंग के बाद होली पर एक लेन पुल आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा।
इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय ने बताया कि पुल के एक लेन का 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, थोड़ा काम बचा है जिसे एक सप्ताह में पूरा कर टेस्टिंग किया जायेगा। सब कुछ ठीक रहा तो होली पर पुल के एक लेन को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा। गौरतलब हो कि बड़हलगंज पटना चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, ऐसे में आसपास के क्षेत्र के लिए लंबे समय से इस पुल के निर्माण का इंतजार है। इस पुल के चालू हो जाने से गोरखपुर की तरफ से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, मिर्जापुर आदि शहरों को जाने वाली गाड़ियों को बड़हलगंज व दोहरीघाट नगर में प्रवेश नही करना पड़ेगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इस दौरान सभासद वीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण साहनी, ऋषि कुमार, रामदास मद्धेशिया, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, उमेश यादव, संजय मौर्य, हिमांशु गौंड, आजाद अहमद, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक, घंटों बाधित रहा यातायात
मनरेगा मजदूरी की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर परिसर गूंजा हर-हर महादेव के जयकारों से