Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिना भंडारण लाइसेंस के बालू का कारोबार जारी, जिम्मेदार मौन

बिना भंडारण लाइसेंस के बालू का कारोबार जारी, जिम्मेदार मौन

जिले के सभी तहसीलों मे हो रहा अवैध बालू का कारोबार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश शासन मृदा संरक्षण और सुरक्षा को लेकर गंभीर है इसके अनुरूप अवैध खनन को रोकने का सख्त निर्देश जारी है। इसके बाद भी सदर तहसील के साथ फरेन्दा ,नौतनवा, निचलौल आदि के अन्तर्गत क्षेत्र में बिना भंडारण लाइसेंस का सफेद बालू का धंधा फल -फूल रहा है। कारोबारी ट्रक से सफेद बालू मंगा कर सड़क पर भंडारण करके ट्रैक्टर ट्राली से भेज मुनाफा कमा रहे हैं।सदर तहसील के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर, पचरुखियां, बभनौली, सिसवां मुंशी,बरियारपुर, एनएच 730 के अगयां, भिसवां, शिकारपुर व बागापार क्षेत्र के बागापार केवलापुर खुर्द, परासखाड ,कम्हरिया , बेलभरिया,झनझनपुर चौराहा ,चौक बाजार, नन्दाभार चौराहा ,लक्ष्मी पुर क्षेत्र में खोरिया, अमहवां ,समरधिरा , मोहनापुर ललाइन पैसिया ,तुलसी पुर, अड्डा बाजार,फरेन्दा क्षेत्रों में धानी ,खजुरिया, मछली गांव , भाईया फरेन्दा, बृजमनगंज , कोल्हुई निचलौल क्षेत्रों में ठूठीबारी बैठवलियां , अडवलियां ,सिसवा, कोठीभार बलुहीधूस , मार्ग पर ट्रक को खड़ा कर बालू को उतार लेते है और पहले से ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके बालू को लोड कर चार से पांच हजार रुपये में बेंचा जा रहा है। प्रशासन की सख्ती से बालू का अवैध कारोबार ठप हो गया था, लेकिन इस समय सफेद बालू का अवैध कारोबार फिर शुरू है।सवाल यह उठता है कि आखिर किसके सहपर यह व्यापारी बेखौफ होकर बिना भंडारण लाइसेंस के सफेद बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
उक्त मामले के संदर्भ में एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि बिना भंडारण लाइसेंस का सफेद बालू का धंधा हो रहा है तो जांच कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments