संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी की। भाजपा ने प्रदेश में विधान परिषद की खाली हो रही 13 सीटों पर सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सूची में मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संत कबीर नगर के निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया को रिपीट किया है।
ज्ञात हो कि विधान परिषद की 13 सीटें पांच मई को रिक्त होने जा रही है। इसमें 10 सीटें भाजपा और एक उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास है। जबकि एक-एक सीट सपा और बसपा के पास है।
जनपद निवासी संतोष सिंह के विधान परिषद प्रत्याशी घोषित होने पर जिले के हर्ष का माहौल व्याप्त हैl उनके चाहने वाले विभिन्न माध्यमों से बधाई और शुभकामनाएं भेज रहे हैंl
श्री सिंह के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने पर सांसद ई. प्रवीण निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश प्रकाश मिश्र, बृजेश मिश्र, डॉ.सोनी सिंह, उमाशंकर पांडेय, प्रदीप गुप्ता, ई. सुधांशु सिंह, अरुण गुप्ता, गौरव कुमार, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
More Stories
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र