गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हिंदुत्व मिशन में सहभागी संगठन ओम हिंदुत्व के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक कचहरी में, संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रिका मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया, जिसका सर्वसम्मत से सभी लोगों ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए संगठन द्वारा जल्द ही राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देगा। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को समाप्त करने के बयान पर फटकार लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बयान पर पूरे देश में सनातन प्रेमियों द्वारा आक्रोश एवं विरोध प्रदर्शन किया गया था। बैठक का संचालन हरिनारायण गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रूप से सरोज पांडेय, जूली भारती, स्मिता गुप्ता, पुष्पा देवी, सज्जन कुमार, अंजली यादव, अनिल कुमार जायसवाल, रविंद्र प्रताप सिंह, राजेश्वर शर्मा, वीरेंद्र सिंह, चंद्रभूषण मालवीय, सच्चिदानंद शुक्ला, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती