Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखाने को लेकर बरातियों व जनातियों में संघर्ष, एक की मौत एक...

खाने को लेकर बरातियों व जनातियों में संघर्ष, एक की मौत एक घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। रामनगर गांव में मंगलवार रात को बरात आई और खाने को लेकर रात में बरातियों और गांव के लोगों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई । मारपीट में एक बराती की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है जहां मृतक बराती के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हत्या, बलवा फैलाने, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुपईडीहा थाना अन्तर्गत रामनगर गांव निवासी बेचन लाल के यहां मंगलवार रात को थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी संदीप पुत्र निवास बरात लेकर पहुंचे रात में अन्य कार्यक्रम के साथ दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाना शुरू कर दिया खाने को लेकर दूल्हे पक्ष के रिश्तेदारों ने उलाहना दिया जिससे लड़की पक्ष के गांव के लोग नाराज हो गये और खाने को लेकर रामनगर गांव निवासी गुड्डू वर्मा सहित अन्य से विवाद हो गया जिसमें लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और लोहे के राड से बरातियों को मारा पीटा सुरु कर दिया। जिसमें दूल्हे के रिश्तेदार सोनू आर्य और संजय कुमार घायल हो गया जिसमें आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाबागंज में स्थित अस्पताल में लाया गया। यहां सोनू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह बाबागंज चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा, नानपारा क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान दर्ज किया और प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्राण घातक हमला करने, मारपीट करने, बलवा फैलाने, हत्या करने और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments