गोरखपुर जोन की महिला व पुरूष तीरंदाजों खिलाड़ियों ने भाग लिया
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस लाइन परेड ग्राउंड बहराइच में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित कि गई l गोरखपुर जोन की 11वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी तीरंदाजी महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता वर्ष-2024 तीन मार्च से पांच मार्च तक रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ l गोरखपुर जोन से ग्यारह जनपदों की टीमों को भाग लेना था किन्तु नौ जनपदों टीमों ने भाग लिया l जिसमे गोरखपुर,महराजगंज,देवरिया, कुशीनगर,सन्तकबीर नगर,बस्ती, सिद्धार्थनगर,गोण्डा,बहराइच की टीमों ने भाग लिया । दो जनपदों बलरामपुर,श्रावस्ती की टीमों ने भाग नही लिया। इस प्रकार
प्रतियोगिता में लगभग अस्सी खिलाड़ियों ने भाग लिया । पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में जनपद कुशीनगर ने सर्वाधिक 992 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद बहराइच ने 588 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग प्रतियोगिता में जनपद देवरिया ने सर्वाधिक 334 अंक प्राप्त कर l प्रथम स्थान तथा जनपद बहराइच ने 262 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की चल बैजयन्ती जनपद कुशीनगर ने प्राप्त किया तथा महिला वर्ग की चल बैजयन्ती जनपद
देवरिया ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल की उप क्रीड़ाधिकारी बहराइच l अनुपमा धानुक व अन्य निर्णायक मण्डल द्वारा विशेष सहयोग किया गया पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा इनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया l प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार में पत्रकार बन्धुओं का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ पुलिस लाइन के समस्त स्टाफ को भी बधाई दिया गया कि उन्होनें इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता में आयें सभी प्रतियोगियों को भी धन्यवाद देते हुऐ सभी खिलाड़ियों ने शालीनतापूर्वक व अनुशासित रहकर भाग लिया ।
उ0प्र0 पुलिस की अन्तर जोनल प्रतियोगिता मार्च के द्वितीय सप्ताह में दस वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में आयोजित होनी है l जिसमें गोरखपुर जोन की टीम को भाग लेने हेतु जोनल टीम का गठन कर लिया गया है जिसे समय से भाग लेने हेतु भेजा जायेगा । पुलिस उप महानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र,गोण्डा व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया । इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक,देवीपाटन परिक्षेत्र,गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया,क्षेत्राधिकारी पयागपुर/लाइन्स हीरालाल कनौजिया व प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह व पुलिस लाइन के अन्य सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त