![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240304-WA0204-1024x768.jpg)
महुवा बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सरकार भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का दावा कर रही हो किंतु सच्चाई इससे जुदा है। कस्बों से लेकर ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकीं हैं, जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। जहां नजर दौड़ाओ वहां गड्ढा ही नजर आता है आए दिन कोई ना कोई चोटिल हो रहा है जिम्मेदार समस्या को जानकर मूक दर्शक बने बैठे हैं।
बताते चलें पिपरा राम से महुआ धनी जाने वाला मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है इस मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हैं। पूर्ववर्ती सरकार से लेकर वर्तमान सरकार तक से रोना रो चुके राहगीरों का कहना है कि यह मार्ग गन्ना किसानों के लिए सबसे मुफीद है बक्सरिया सेंटर होने के नाते दर्जनों गांव के किसान इसी मार्ग से होकर गन्ना क्रय केंद्र ले जाते है। पिपरा राम हाईवे से उतरते ही सड़कों पर पानी भरा रहता है कुछ दूर आगे चलने पर भारी-भरकम गड्ढा होने से लोग फंस जाते हैं लंबे समय से यहां पुल की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जाती है लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने पुल का निर्माण नहीं कराया रामसूरत राम मूरत दिनेश मौर्या साधु शरण राजाराम जयसवाल ने शासन प्रशासन से मार्ग का उच्चीकरण करके पुल निर्माण करवाने तथा मार्ग बनवाने की मांग की है।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन