November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चकबंदी के विरोध में सातवे दिन अनशन जारी नही सुन रहे अधिकारी

भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सातवे दिन भी आंदोलन जारी ग्राम सभा पिपरा विट्ठल तहसील भाटपाररानी जिला देवरिया निवासी किसान ग्राम सभा में हो रहे चकबंदी के
विरोध में लगातार सातवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा लेकिन जिले या तहसील स्तर से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने सात दिन बीत जाने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया है ।इनका आरोप है की बिना किसानों के सहमति के ही इस ग्राम सभा में चकबंदी कार्य शुरू किया जा रहा है ।
इसके विरोध में किसान दिनांक 26 -2- 2024 से कर्मीक भुख अनशन सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक जारी है । इनका कहना है की जब तक कोई उच्च अधिकारी आकर हमारी समस्या का समाधान नहीं करते तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो हम सब अमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे आज दिनांक 3 -3 -2024 को हरिशंकर सिंह क्रमिक भूख अनशन पर हैं जिसकी अध्यक्षता पवन कुमार यादव सदस्य क्षेत्र पंचायत भटनी कर रहे हैं। हरिशंकर सिंह ने कहा की हम सभी ग्राम वासी गहना बेचना बेचना पड़ेगा और हम लोगों का सिर्फ शोषण होगा और उत्पीड़न होगा,विंध्याचल यादव का कहना है चकबंदी विभाग लूट खसोट करने के लिए परेशान हैं किसानों के घर का रुपया गहना बेचवा देंगे कुछ हासिल नहीं होगा सिर्फ हमारा उत्पीड़न ही होगा इसीलिए हम विरोध कर रहे हैं !
मानिकचंद यादव आदर्श गिरी विंध्याचल यादव स्वामीनाथ यादव बृजकिशोर यादव अनिल यादव वीरेंद्र सिंह सुनील यादव छठठू यादव दीप नारायण कुशवाहा बैजनाथ यादव लाल बाबू यादव सुग्रीव कुशवाहा योगेंद्र प्रसाद रामनरेश यादव अवधेश यादव आशीष सिंह विसेन (रिडडू बाबू )
विजयपाल सिंह सुरेश प्रसाद आदि लोग सम्मिलित हुए !