
दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान मे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद के समस्त खंड विकास के अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त खंड विकास अधिकारी चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत 09.03.2024 के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु, प्रचार-प्रसार करावे तथा अपने विभाग से संबंधित जो भी मामले है ग्राम सभा स्तर पर चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करावे एवं अबतक चिन्हित मामलों की संख्या से अवगत करावे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया अशोक कुमार दूबें ने कहा कि 05.03.2024 से 07.03.2024 तक न्यायालय में लघु वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। समस्त वादकारियों से अनुरोध है कि आप विशेष लोक अदालत में अपने सुलहनीय मामलों को न्यायालय में नियत कराकर अपने वादों का निस्तारण करायें।
इस बैठक में खंड विकास अधिकारी तरकुलवा, देसही देवरिया, देवरिया सदर, बैतालपुर, सलेमपुर, लार भाटपार रानी, गौरीबाजार , पथरदेवा ,बरहज, रामपुर कारखाना, भलूवनी, भागलपुर, तथा इत्यादि ब्लाकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस