July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर पर लगे आरोप

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने लगाए कई गंभीर आरोप जॉच हेतु सौंपा पत्र

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) तहसील दिवस में विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर सलेमपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता, और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे सोमेश्वर सिंह ,राजेश रावत आदि लोगो द्वारा एक पत्रक दिया गया और कहा गया की नगर पंचायत के जलकल में लगा जनरेटर वहा से हटा कर इसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है जो की गलत है ,नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर में लगे हाईमैक्स को उखड़वा कर अपने निजी हाटा में रक्खा जा रहा है और इसका निजी इस्तेमाल किया जा रहा है,या किया जायेगा नगर पंचायत के भठवा धरमपुर में आजाद अहमद के घर से मैनुदिन मास्टर के घर तक पांच माह पूर्व आर सी सी रोड का निर्माण हो चुका है लेकिन इस रोड का टेंडर 31/02/2024 को निकाल कर गलत भुगतान करने की कोशिश की जा रही है ।इन्होंने मांग किया की इन सभी बिंदुओं का जांच कराया जाय । आगे पत्रकारों से वार्ता करते हुए सोमेश्वर सिंह ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए , पत्रकारों से बात करते हुआ शायराना अंदाज में कहा की” जुल्मी कब् तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से सलेमपुर देवरहा बाबा को नगरी है जरा जरा गूंज उठेगा भ्रष्टाचार के नारो से भ्रष्टाचार के नारो से” आगे इन्होंने कहा की सलेमपुर का चेयर मैन भ्रष्टाचारी है कभी जनरेटर का गलत उपयोग करता है तो कभी बने सड़क को पास करने के लिए निविदा जारी करता है ।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता ने कहा की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष से नगर की जनता पीड़ित है इनके कार्य काल में कोई भी कार्य बिना भ्रष्टाचार के नही हो रहा है इनके द्वारा गलत सपथ पत्र देकर चुनाव लडा गया जिसमे आयोग से प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश हो चुका है हमने तहसील दिवस पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु उच्च अधिकारियों से आवेदन किया है । राजेश रावत ने पत्रकारो से बताया की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा चुनाव के पूर्व गलत शपथ पत्र दाखिल किया गया जिसपर हमलोगो द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत किया गया जिसपर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश किया है । आगे इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की नगर पंचायत द्वारा मछली हाटे ,सब्जी मंडी से नगद वसूली कराया जा रहा है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है ये सब गलत तरीके से किया जा रहा है । तमाम मुद्दों पर हम लोगो ने इनको घेरा है और इनकी जॉच कराई जा रही है ।