
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जगदीश प्रसाद पाण्डेय स्मारक पी जी कालेज देवपुर मे शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र मिश्र ने कि कार्यक्रम मे जन जागरूकता, स्वच्छता, समाज मे स्त्री पुरुष की समानता और देश मे युवाओं के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि देश युवाओं का है और किसी भी देश को आगे ले जाने मे उनकी महती भूमिका होती है। कहा गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।कार्यक्रम मे बच्चों ने कविता, गजल , नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश पाण्डेय आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम