Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 'मनभावन मगहर' कपड़े का झोला...

नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ‘मनभावन मगहर’ कपड़े का झोला उपयोग करे: चेयरपर्सन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l जिले के नगर पंचायत मगहर में निर्धारण एवं संशोधन कैम्प में शुक्रवार 1 मार्च को वार्ड नं 07 तिवारी टोला और वार्ड नं 9 आजाद नगर में लगाया गयाl
कैम्प का उद्घाटन नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा अनवरी बेगम ने फीता काट कर कियाl उन्होंने कैम्प में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगरवासियों को “मनभावन मगहर” छापा हुआ कपड़े का लगभग 2 हजार झोला वितरित करते हुए सभी से अपील की कि नगर को प्रदुषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मनभावन मगहर कपड़े का थैला उपयोग करें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी सहित पंचायतकर्मी व वार्डवासी उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments