Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदबंगों ने युवक पर किया हमला ,हुई मौत

दबंगों ने युवक पर किया हमला ,हुई मौत

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ फरेन्दा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।बृजमनगंज थाना अंतर्गत मिश्रौलिया मे गांव के कुछ दबंगों द्वारा गांव के एक युवक पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।इस घटना से पूरे गांव में भय का माहौल बना हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल हो गया है।मृतक की मां ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर देकर हत्यारों को सजा दिलाने के लिए न्याय की मांग की है । तहरीर के अनुसार अजीत पुत्र सावर निवासी मिश्रौलिया के टिकौली मे 29 फरवरी की सायं 7:30 बजे ईट गिराकर अपने पुराने मकान पर आ रहा था।अचानक चार से पांच हथियार बंद लोगों ने चाकू सरिया गड़ासे से अजीत पुत्र सावर पर हमला बोल दिया।इस हमले में अजीत के पिता भी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर ले जाते समय रास्ते में ही अजीत ने दम तोड़ दिया। इस घटना से अक्रोशित भीम आर्मी तथा आजाद संगठन के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ आज सुबह मिश्रौलिया चौराहे पर चक्का जाम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की।घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ।मृतक की मां का आरोप है कि ग्राम सभा प्रतिनिधि की सह पर दबंगों द्वारा हमारे लड़के की हत्या की गई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments