Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशरीयत और संविधान की खूबसूरती से राष्ट्र सेवा करने वाले लीडर को...

शरीयत और संविधान की खूबसूरती से राष्ट्र सेवा करने वाले लीडर को देश हमेशा याद रखेगा- हाफ़िज़ इरफान

संभल(राष्ट्र की परम्परा)
सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क के अंतिम संस्कार में सहसवान से अपने साथी सदस्य जिला पंचायत विजेंद्र यादव व समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उनके आखिरी रुसूमात में शामिल हुए। तदफीन में शामिल होते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देश ने एक महान नेता खो दिया है। उन्होंने कहा कि डॉ. साहब ने हमेशा देश के लिए कड़ी मेहनत की और समस्याओं पर आवाज उठाई। मुसलमानों, दलितों, शोषितों,मजदुरों, व ग़रीबों की आवाज उठाई उन्होंने कहा कि डॉ. साहब एक सामाजिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले महान राजनीतिक व्यक्ति थे। जनता से गहरा जुड़ाव रखते हुए सियासत के शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी उन्होंने आम जनता से संपर्क बनाए रखा, नाजुक और संवेदनशील मुद्दों पर वे कभी नहीं छुपते और पूरी ताकत से आम जनता के साथ खड़े रहते थे, उनकी बेबाक निर्भीक और समाज समर्पित छवि उनके राजनीतिक क़द को दर्शाती थी। उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे उनकी सूझ-बूझ व अनुभव में बहुत दूर अंदेशी और संजीदगी होती थी। हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि हम सब डा साहब के लिए दुआ ए मग़फिरत करते हैं । ईश्वर समाज को उनका बदल अता करे।
युवा नेता सदस्य जिला पंचायत विजेंद्र यादव ने कहा कि बर्क साहब युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी ऊर्जा उनके उम्र पर भारी पड़ती।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments