July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बनकटा विकाश खण्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक 28 फरवरी को दिन के 11,30 बजे से बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के समस्त विभाग एवं सभी जन प्रतिनिधि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती विंदा सिंह कुशवाहा ने किया।
वहीं इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में नाली सड़क निर्माण सहित अन्य जनहित के मुद्दे पर अपने अपने प्रस्ताव दिए हैं।
बाकी इस बैठक का माहौल शांतिपूर्ण रहा इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सिंचाई से संबंधित कर्मचारी, विद्युत से संबंधित कर्मचारी, सहित विकासखंड क्षेत्र में कार्यरत अन्य संबंधित सभी विभागों के आधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया यह बैठक देर शाम 3:00 बजे तक चली है ।
वही इस बैठक में अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख विंदा सिंह कुशवाहा ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित कार्य योजना प्रस्तुत करने का आह्वान किया।
वहीं खंड विकास अधिकारी बनकटा के द्वारा समस्त जनप्रतिनिधि जन से विकास के योजनाओं में सहयोग एवं बराबर सहभागिता का निर्वहन करने की अपील की गई वहीं एडिओ पंचायत रविंद्र कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम सारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समस्त ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवगत कराया जबकि प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल यादव के द्वारा अपने संबोधन में एक दूसरे के पूरक के रूप में निरंतर कार्य करते हुए विकास के पथ पर बनकटा विकासखंड क्षेत्र को अग्रसर रखते हुए नव कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही।