Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठेंलिया से ईंट ढुवाई कर रहे युवक की गिरकर अचानक मौत ,...

ठेंलिया से ईंट ढुवाई कर रहे युवक की गिरकर अचानक मौत , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के ग्राम पंचायत झाला मार्ग पर एक युवक ठेलिया से जातें समय अचानक गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतपेडिया के मजरा धोबियन पुरवा निवासी जिलेदार उर्म लगभग 40 वर्षीय पुत्र स्वामी दयाल ईट ढुलाई का कार्य करता था और जिलेदार ग्राम पंचायत झाला तरहर निवासी एक ग्रामीण के यहां ठेलिया से ईंट छोड़ने गया था। इसके बाद वह वापस आने लगा और अचानक वह ठेलिया से नीचे गिर गया जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments