
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत पयागपुर, इकौना, मार्ग पर स्थित वरगदही चौराहा के आसपास खड़ी ट्रक में अनियंत्रित पिकप जा घूसी जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया है जहां पिकप चालक की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पयागपुर इकौना मार्ग पर बरगदही के पास खड़ी ट्रक में पीछे से पिकप घुस गई जिसके परछक्के उड़ गये जिसमें पिकप चालक विशाल निवासी हंसखेडा थाना पारा जिला लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गया और सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीक इकौना सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पिकप चालक की हालत चिंताजनक होने के नाते डॉक्टर ने बहराइच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
More Stories
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में