April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा मिश्र में हुआ स्मार्ट फोन वितरण।

बघौचघाट। (राष्ट्र की परंपरा)केडी चौराहा स्थित स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा मिश्र में तृतीय वर्ष के छठवें स्मेस्टर के 151 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन बांटा गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता युगल किशोर तिवारी ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर राष्ट्र हित में अपना योगदान करने की बात कही।इसके माध्यम से शिक्षा के उच्च स्तर को बखूबी समझा जा सकता है। इस डिजिटल युग में स्मार्ट फोन के माध्यम से अपने कैरियर को संवारने में बेहद सहयोग मिल रहा है।महाविद्यालय के प्रबंधक इं रणजीत गौतम ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए।इस मौके पर प्राचार्य निर्मला चौधरी,डा नीरज कुमार,प्रदीप कुमार, ब्यास कुमार,चंद्र शेखर दूबे,उपेंद्र यादव,सुनीता कुशवाहा, पिंटू शाही,सुमित्रा सिंह,सीनू कुशवाहा,बृजराज प्रसाद आदि मौजूद रहे।