एसएस विलायत हुसैन महाविद्यालय मे हुआ 45 स्मार्टफोन का वितरण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएस विलायत हुसैन महाविद्यालय मे हुआ 45 स्मार्टफोन का वितरण

बेटीयों की शिक्षा के प्रति भाजपा सरकार कटीबध :रमेश सिंह

तरकुलवा/देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा के अंतर्गत सितापट्टी स्थित एस एस विलायत हुसैन महाविद्यालय में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। योजना के तहत महाविद्यालय में सत्र 2022,23 की उत्तीर्ण बीए तृतीय वर्ष की ’45 छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित हैं।सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए काफी प्रयासरत है।मोबाइल के माध्यम से छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकती है।विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद वारसी ने कहा कि स्मार्ट फोन छात्राओं के पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा।छात्राएं इसका सही उपयोग करें।वहीं महाविद्यालय के प्रभारी नुरूल्लाह सिद्दीकी ने सभी अतिथियो को स्वागत किया। इस दौरान प्रोफेसर डाक्टर ग्यास आलम असलम खान सूर्य लाल पटेल अब्दुल कुद्दुश डा दिनेश सपा नेता शैलेश कुमार यादव तनवीर रजा सहीत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।