देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में घरेलू अगरबत्ती निर्माण हेतु प्रशिक्षण के लिए नया बैच शुरू किया गया, जिसमें देवरिया जिले के प्रत्येक ब्लाको से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ आरसेटी निदेशक राकेश कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षणार्थियो द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि घरेलू अगरबत्ती का स्वरोजगार कर अधिक आय अर्जित कर सकते है। उन्होंने बताया कि आज के समय में अगरबत्ती व धूपबत्ती की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। कम से कम लागत में महिलाएं घर से इस रोजगार को सरलता से कर सकती है व आत्मनिर्भर बन सकती हैं। रत्नमाला मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को विस्तार से बताया और आरसेटी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 मार्च तक चलेगा। यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर घरेलू अगरबत्ती का स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेंगे। इस अवसर पर कार्यालय सहायक रितेश कुमार पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम