
बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर राजित राम के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों हरिशचंद्र पुत्र रम्मू,विश्राम पुत्र रम्मू निवासी गण ग्राम सिमरिया देंदू थाना हजरतपुर बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
सोमवार 26.02.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना हजरतपुर के द्वारा दो अभियुक्त हरिशचंद्र पुत्र रम्मू, विश्राम पुत्र रम्मू निवासी गण ग्राम सिमरिया देंदू थाना हजरतपुर बदायूँ को 04 पेटियो मे 80 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हजरतपुर पर मु0अ0स0 – 43/24 धारा 60(2) Ex act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र