
जिला अध्यक्ष बृजवासी ने अंतिम संस्कार कराया
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)
दो दिन पूर्व उझानी के गठौना गांव में रेलवे ट्रैक पर दो गाय व एक नंदी महाराज की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई।
किन्तु दो दिन बीत जाने पर भी प्रधान ने कोई एक्शन नहीं लिया। जब गठौना के एक व्यक्ति ने जिला अध्यक्ष शिवम् शर्मा ब्रजबासी गौ रक्षक को फोन किया तो उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान को फोन किया। शिवम शर्मा ने प्रधान को गाय के इस प्रकरण को बताया तो वो बोल रहे मुझे पता ही नहीं है।
इस पर बृजवासी ने तुरंत गांव के रेलवे ट्रैक पर पहुँच कर 2गाय और नंदी महाराज को कटा हुआ देखा और कुत्ते भी नोच रहे थे, फिर मैंने उझानी कोतवाल को फोन किया फोन पर प्रकरण सुनते ही कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने तुरन्त दो कांस्टेबल सुमित सिंह और कुलदीप कुमार मौके पर पहुँचे ततपश्चात ग्राम प्रधान को फोन कर बुलाया गया और रेलवे ट्रैक पर जेसीबी मंगाकर गौ माता को रेलवे ट्रैक से हटाकर अंतिम संस्कार किया गया। गौ माता की अंतिम संस्कार में पंडित शिवम् शर्मा जिला अध्यक्ष ब्रजबासी गौ रक्षा, जिला उपाध्यक्ष ओमेंदर पाल, संजीव कश्यप ग्राम प्रधान, नवीन शाक्य, व पुलिस प्रशासन शामिल रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम