July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 26 फरवरी को आयोजित होगा मेगा शिविर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।दिव्यांगजनोंं को लाभान्वित करने हेतु जनपद में 26 फरवरी को आयोजित होगा मेगा शिविर का आयोजन।
जिला दिव्यांगजन साशक्तिकरण विभाग और एलिम्को द्वारा संयुक्त रूप से लाभार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा 1108 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल और कृत्रिम अंग सहित लगभग 2000 सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे।
उक्त जानकारी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के
निर्देश में मेगा शिविर का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमे कुल 1892 लाभार्थियों को 3752 सहायक उपकरण और कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। इन उपकरणों की कुल कीमत 02 करोड़ 70 लाख रुपए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की बाधाओं से पीड़ित दिव्यांगो को 706 ट्राई साइकिल, 236 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 294 व्हीलचेयर, 1100 बैसाखी, 474 छड़ी, 14 रोलेटर, 63 एडीएल किट फोन सहित, 5 ब्रेल किट, 114 सुगम्य केन, 02 स्मार्टफोन, 287 कान की मशीन और 457 कैलीपर एवं कृत्रिम अंग का वितरण शिविर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का चयन पूर्व में ही एडीप शिविर के माध्यम से किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि
26फरवरी को आयोजित होना वाला शिविर ऐतिहासिक है। जनपद में अबतक एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांग लाभार्थियों को लाभान्वित नही किया गया है। इसके अलावा 26 फरवरी को पूरे देश में कुल 41 एलिम्को शिविर आयोजित हो रहें, जिनमे नासिक में आयोजित होने वाले शिविर के बाद लाभार्थियों की संख्या की दृष्टि से जनपद महराजगंज दूसरे स्थान पर है, जबकि उपकरणों की संख्या की दृष्टि से जनपद प्रथम स्थान पर है और यहां पर सर्वाधिक सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।