Wednesday, December 24, 2025
Homeमहाराष्ट्रप्रदीप शर्मा ने गुजराती समाज के बीच पहुंचकर किया संवाद

प्रदीप शर्मा ने गुजराती समाज के बीच पहुंचकर किया संवाद

समस्याओं को सुलझाने का किया वादा

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
पी. एस. फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा विगत कई महीनों से अंधेरी ( पूर्व) विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। यही नहीं अंधेरी पूर्व विधानसभा में आने वाली झोपड़पट्टी बाहुल्य बस्तियों में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए मनपा अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसके अलावा अंधेरी पूर्व विधानसभा में उत्तरभारतीय, गुजराती, क्रिश्चियन, मुस्लिम समुदाय, दक्षिण भारतीय समाज के लोगों के बीच पहुंचकर सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिनों अंधेरी पूर्व के नागरदास रोड पर स्थित सरस्वती टावर में गुजराती समाज के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और सुलझाने का आश्वासन दिया। इस दौरान गुजराती समाज के लोगों ने शर्मा को कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया। गुजराती समाज के साथ हुई प्रदीप शर्मा की बैठक में प्रमुख रूप से मनीष पटेल, कमलेश सावला, शांति भाई त्रिवेदी, जयेश शाह, भरत मैत्रा, रोहित रावल , अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में गुजराती समाज के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments