बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के एक गाँव में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेल और मतदाता जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक जाति विशेष के लोगों के द्वारा दबंगई पूर्वक पुरस्कारों का बन्दरबाट करने के साथ दूसरे बिरादरी के प्रतिभागियों का नाम ही हटा दिया गया | विकास खण्ड बनकटा के ग्राम छितौनीं के पाण्डेयपुर टोले पर खेत में ही आयोजित कर दिया गया युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम। इसके बाद इसमें हिस्सा लेने पहूँचे दूसरे गाँव के दूसरी बिरादरी के लोगों का नाम संचालक के द्वारा बाहर कर दिया गया, पूछे जाने पर बोले कि बाद में बात करेंगे और कार्यक्रम समापन के बाद कहा कि अगला कार्यक्रम आप अपने यहाँ आयोजित करके पुरस्कार ले लिजीएगा | इसकी सुचना प्रतिभागियों द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को फोन दी गई | अब प्रश्न यह है कि क्या प्रत्येक गाँव में लोग ऐसे ही करेंगे तो सामाजिक व्यवस्था कैसी होगी | आखिर जातिवादी मानसिकता से कब उबरेगा ग्रामीण समाज।