
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका स्थित न्यू जेनिथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को 11 वार्षिकोत्सव हर्ष के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सावित्री राय रही।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित अभिभावकों को बताया कि, अपनी बात हम सभी को नहीं बता पाए अतः आवश्यकता है कि हम एक दोस्त के समान अपने बच्चों को प्यार दें तभी हम अपने बच्चों का सुंदर भविष्य बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते है।
इसी क्रम में सावित्री राय ने आज के परिवेश में इंटरनेट के दुरुपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त किया, उन्होंने कहा की एक सभ्य समाज का निर्माण तभी संभव है जब वहां का एक एक व्यक्ति शिक्षित हो। लेकिन आज शिक्षित व्यक्ति इंटरनेट के जाल में इस तरह से फस गया है कि वह अपने चरित्र पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जैसे समाज में हर समय सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं घटनाएं सुनने एवं देखने को मिल रही है। अतः आवश्यक है कि आप सभी इंटरनेट का सदुपयोग करें और उच्च शिक्षा प्राप्त करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक अनीता यादव, प्रधानाचार्य फायानाथ यादव, समाज सेवी श्रीप्रकाश पाल, मुरारी अग्रवाल, रामाश्रय यादव, मंगलमणि त्रिपाठी, रामजी यादव, अजीत जायसवाल, के साथ अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
