बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाई रविदास जयंती - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाई रविदास जयंती

संत रविदास ने सर्व समाज को एक माला में पिरोया-उमेश

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) । संत रविदास की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्राम परसिया आलम में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा रचित काव्य पाठ पर आधारित पुस्तकों के बारे में एवं सर्व समाज को अवगत कराया।बसपा नेता उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि संत रविदास ने सर्व समाज को एक माला में पिरोते हुये समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। श्री तिवारी ने लोगों से धर्म जाती व मजहब से ऊपर उठकर देश एवं प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए देश की बागडोर कुशल हाथों में सौपने की अपील की।उन्होंने बसपा नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन काल की बात करते हुए कहा कि बसपा के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी।असहाय गरीबों को न्याय के लिये भटकना नही पड़ता था,इस अवसर पर बसपा जिला कार्यकारिणी के अवधेश गौतम,विधानसभा अध्यक्ष पंकज गौतम,जमील अहमद,राशिद अली,पिंटू सिंह,सत्यनारायण तिवारी,राजकुमार दूबे, गोले चौहान,राजित मौर्य,गुड्डू,पंकज,शाकिर अली सहित तमाम पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।