Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोक सभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों...

लोक सभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों को उपलब्ध होगा कैशलेस ट्रीटमेन्ट

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन द्वारा निर्गत पत्र 16 फरवरी के क्रम में बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्वाचन में तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों/ अन्य कर्मियों को चुनाव के दौरान नजदीकी राजकीय चिकित्सालयों में कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त प्राप्त निर्देश के क्रम में पत्र का भलि भांति गहनतापूर्वक अध्ययन करते हुये संबंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,/नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,/ सहायक रिटर्निंग आफिसर, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), कसया / सहायक रिटर्निंग आफिसर, परियोजना निदेशक, / सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,/ सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक,जिला विद्यालय निरीक्षक / सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक,लोक सभा निर्वाचन 2024 को उक्त दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments