July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कमीशनखोर एकाउंटेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया, समझौते के बाद छोड़ा

एकाउंटेंट नीरज लाकरा व सुषमा कंट्रक्शन फर्म के बीच बिल भुगतान को लेकर हुआ विवाद

एकाउंटेंट के थाने में आते ही आनन फानन में कंट्रक्शन फर्म का भुगतान भी हो गया

शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा) लोक निर्माण विभाग हमेशा विवादों में गिरा रहता है, कही सड़क उखड़ जाती है तो कही कोई सड़क उखाड़ ले जाता है ऐसा ही एक विवाद प्रांतीय खण्ड के खंडीय लेखाधिकारी (एकाउंटेंट) नीरज कुमार लाकरा के साथ हो गया। सदर बाजार पुलिस उन्हें शाम करीब 7 बजे कार्यालय से पकड़ लाई और थाने में लाकर बैठा दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। सदर बाजार इंस्पेक्टर ने बताया कि मै. सुषमा कंस्ट्रक्शन फर्म का एकाउंटेंट नीरज लाकरा बिल काफी समय से नहीं कर रहे थे, जिस पर ठेकेदार की शिकायत पर संज्ञान लेकर पुलिस ने उनको थाने ले आई, जब विभाग के अधिकारियों को जानकारी हुई तो फोन पर पुलिस अधिकारियों से अनुरोध कर नीरज कुमार लाकरा को थाने से छुड़वाया गया। जेई राकेश कुमार थाने जाकर एकाउंटेंट को अपने साथ लेकर आये। मजे की बात तो ये है कि देर शाम मै. सुषमा कंस्ट्रक्शन फर्म का बिल भुगतान भी कर दिया गया।

रिश्वतखोरी में एकाउंटेंट जा चुका है जेल

गाजियाबाद में 2017 में तैनाती के दौरान एकाउंटेंट अपनी पुरानी नियुक्ति में कमीशन की रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसमें उसे जेल काटनी पड़ी थी। जिसका केस अभी भी चल रहा है। लेकिन फिर भी रिश्वतखोर एकाउंटेंट को वित्तीय लेन देन का जिम्मा दे दिया गया।एकाउंटेंट को पुलिस पकड़कर ले गई उन्हें जानकारी नही है वह विभागीय कार्य से बरेली गए हुए थे देर शाम को वापस आये है कल कार्यालय जाकर जानकारी लेते है।
महेंद्रपाल अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड

सदर बाजार थाना इंचार्ज ने इस संदर्भ में कहा की एकाउंटेंट व सुषमा फर्म के बीच बिल भुगतान को लेकर विवाद हो गया था इसलिए उनकी शिकायत पर एकाउंटेंट को हिरासत में लिया गया था दोनो का आपसी समझौता हो गया इसलिए थाने से छोड़ दिया।