Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसानों के साथ खट्टर सरकार कर रही बर्बरता कामरेड सतीश कुमार

किसानों के साथ खट्टर सरकार कर रही बर्बरता कामरेड सतीश कुमार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राष्ट्रव्यापी आवाहन पर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के ऊपर खट्टर सरकार की बर्बरता और दमन के विरोध में काला दिवस के रूप में मनाते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदया को सलेमपुर नायब तहसीलदार के द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया । खनोरी बॉर्डर पर 21 साल के शुभकरण सिंह युवा किसान की बर्बरता पूर्वक गोली लगने से शहादत हो गई । जिसका विरोध देश मैं एसकेएम संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया 2 मिनट की शोक सभा के बाद प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि जब सरकार स्वामीनाथन को भारत रत्न दे सकती है तो उनके सिफारिश को क्यों लागू नहीं करना चाहती । किसानों ने 13 महीने के धरने के बाद सरकार से आश्वासन मिलने के बाद जिसमें 7 सौ से ज्यादा किसानों की शहादत हुई थी सरकार से आश्वासन मिलने के बाद अपने आंदोलन को वापस लेते हुए अपने घर गए थे । सरकार ने यह कहा था कि हम आपकी मांगों पर विचार करेंगे 2 साल के बाद भी अपनी मांगों को पूरा नहीं होते देख वापस 13 फरवरी को किसानों ने अपनी मांग को लेकर दिल्ली की तरफ कुच किया । जिसको हरियाणा सरकार ने पंजाब हरियाणा के बॉर्डर शंभू बॉर्डर पर बड़े-बड़े कटीले तारों, बड़े-बड़े बैरिकेड से रास्ते को बंद कर दिया जिससे किसान शंभू बॉर्डर पर ही आंदोलन पर हैं । लगातार 10 दिनों के संघर्ष के बाद भी किसान वहां से दिल्ली कूच नहीं कर पा रहे हैं सरकार इस आंदोलन को दबाने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपना रही है। बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। आंसू गैस के गोले पैलैटगन से फायरिंग की जा रही है। एस के यम यह मांग करता है कि पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर पुलिस की फायरिंग से मृतक खनोरी बॉर्डर पर किसान परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाए किसानों के ऊपर बार-बार अत्याचार ,आंसू गैस के गोले एवं रबड़ की गोलियां व दमन पर तत्काल रोक लगाया जाए । आंदोलनकारी किसानों पर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज तत्काल इस्तीफा दें । भारत सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ किसान प्रतिनिधियों से वार्ता कर मांगों को तत्काल पूरा करें। इस प्रदर्शन में कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड संजय कुमार , कामरेड राम छोटू चौहान , बलिंदर मौर्य ,कामरेड हरे कृष्णा कुशवाहा ,कामरेड राजेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments