उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा )
क्षेत्र के ग्राम बंजरिया इटईरामपुर धुसवा में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बारह सौ साठ लाख रुपए की लागत से बन रहे राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण में मानक एवं गुणवत्ता की शिकायत क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी अरविंद सिंह से किया है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मानक की घोर अनदेखी की जा रही है। सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए पीला ईंट, घटिया सीमेंट व बालू से संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। मानक अनुरूप निर्माण कार्य न होने से संस्थान कभी भी ध्वस्त हो सकता है। जो जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जिला स्तरीय टीम गठित कर कार्य की जांच कराया जाना नितांत आवश्यक है। दोषी पाए जाने की दशा में कार्यदाई संस्था व ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाना जनहित में उचित है। शिकायत करने वालों में लल्लू, कुतुबुद्दीन, फिरोज खान शामिल रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव