
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को कृषकों के खाते में जानी है, परंतु इसका लाभ प्राप्त करने के लिए योजना के पंजीकृत किसानों की ई केवाईसी आवश्यक है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से ई केवाईसी कैंप जनपद के सभी विकासखंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर 24.02.2024 से आयोजित किया जा रहे हैं। सभी किसान भाइयों से अपील की जाती है कि यदि उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त न प्राप्त हो रही हो तो इन कैंपों में अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपनी ई केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। किसान भाई अपने पास के सहज जन सेवा केंद्र पर भी केवाईसी करा सकते हैं। ई केवाईसी न कराने की दशा में कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त होगा।
More Stories
बलिया बलिदान दिवस पर निकली ऐतिहासिक रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
पुरुष कबड्डी में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं महिला खो-खो में एथलेटिक एसोसिएशन की टीम विजेता
उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन जाँच समिति की समीक्षा बैठक